Gurugram News: घर पर सो रही महिला के साथ लाठी डंडों से की मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी होडल। क्षेत्र बेढा पटटी में अपने घर पर सो रही एक महिला के साथ चार युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया । घटना के बाद पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस के डायल 112 पर की तो उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत दो। बाद में पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने तीन नामदज सहित एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। घटना 1 नवम्बर की बताई गई है। बेढा पटटी निवासी वीरवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 नवम्बर को रात के लगभग साढे नौ बजे वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर सो रही थी। उसी दौरान घर के दरवाजे पर चार लोग आए, जिन्होंने धक्का देकर गेट को खोल दिया और मकान के अंदर प्रवेश कर गए। शिकायत में बताया कि परिवार के तीनों सदस्य अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। शिकायत में बताया कि मेन गेट के दरवाजे की आवाज सुनकर वह जाग गई और जब उसने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो उसके दरवाजे पर लाठी डंडे और हथियार लेकर चार लोग खड़े थे। जिन्होंने दरवाजा खुलते ही उसके साथ मारपीट और लूट पाट करनी शुरू कर दी। पति और बेटे को आता देख आरोपी भाग गए और जाते समय उसके गले में पहने हुए सोने के मंगल सूत्र को लूट कर ले गए। शिकायत में महिला ने धीरज, महेंद्र, गौरव सहित एक अन्य पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीन नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 14:42 IST
Gurugram News: घर पर सो रही महिला के साथ लाठी डंडों से की मारपीट #AllegationOfMarpeet #SubahSamachar
