Bareilly News: कोलकाता की फर्म की मिलीभगत से करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप
बरेली। कैंट निवासी शख्स ने अपनी फर्म के जरिये कोलकाता की तीन फर्मों के साथ कागजों पर फर्जी व्यापार किया। ऐसा करके उसने छह करोड़ 88 लाख का आईटीसी पास ऑन किया। ये आरोप लगाते हुए राज्य कर खंड तीन की सहायक आयुक्त शशि प्रभा गौतम ने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।थाना प्रभारी राजेश कुमार को जानकारी दी गई कि नाग इंटरप्राइजेज ने रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पिछले साल दिसंबर में 38 करोड़ की आउटवर्ड सप्लाई की। इसमें छह करोड़ 88 लाख जीएसटी पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित तीन फर्मों को आईटीसी पास ऑन किया गया। कागजों पर फर्जी व्यापार दिखाकर तीनों फर्मों को लाभ पहुंचाया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि अस्तित्वहीन फर्म नाग इंटरप्राइजेज के मालिक कैंट के कांधरपुर उमरसिया रोड निवासी नितेश के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही कैंट इलाके में सक्रिय फर्म बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करेगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:08 IST
Bareilly News: कोलकाता की फर्म की मिलीभगत से करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप #AllegationOfTaxEvasionWorthCroresInCollusionWithKolkataFirm #SubahSamachar
