UP: दो लाख रुपये ले लो, कोर्ट में झूठी गवाही..., गाजीपुर में जेल से धमकी का आरोप, FIR; जानें पूरा मामला
बिहार में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना विनोद गुप्ता पर जेल के अंदर से फोन करने के मामले में अब जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली में दर्ज कराया गया है। पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के श्यामपुर फूलवर निवासी श्याम कुमार की तहरीर पर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि विनोद गुप्ता ने नौकरी दिलाने के पर 9.80 लाख रुपये ठग लिया है, जिसका मुकदमा भी रेवतीपुर थाने में दर्ज हैं। आरोपी इस समय गाजीपुर जेल में बंद है। यह भी आरोप है कि बीते 19 फरवरी को जेल में बंद विनोद गुप्ता ने मुकदमा उठाने के लिए धमकी भरा फोन किया। जबकि जेल के बाहर उसका सहयोगी घर पहुंच गए। व शिकायतकर्ता के घर पर मुंह बांधकर आए और धमकी दे रहे हैं, जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है। बीते दिनों शिकायत मिलने पर दो आडियो के सहारे मामले की जांच में जुटी पुलिस अब सच्चाई के करीब पहुंच गई है। एक आडियो में कहा जा रहा है कि दो लाख रुपये पहले ले लो, कोर्ट में झूठी गवाही दे दो। छूटने पर बाकी रुपये दे दूंगा। आरोप है कि उसने धमकी भी दिया है। हालांकि जेल प्रशासन ने दावा किया कि जेल के पीसीओ से उसने पंजीकृत ही मोबाइल नंबर पर फोन किया है। लेकिन पुलिस की जांच में यह बात सामने आ रही है कि जो मोबाइल नंबर शिकायतकर्ताओं की ओर से दिया गया है वह आरोप के करीब है। अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस के मुताबिक मोबाइल नंबर के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ में अहम सुराग मिला है, जिसके आधार पर पुलिस यह साबित हो रहा है कि किसी प्राइवेट व्यक्ति के मोबाइल से यह सब किया गया है। एसपी डाॅ. ईरज राजा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द सच्चाई सामने आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 10:11 IST
UP: दो लाख रुपये ले लो, कोर्ट में झूठी गवाही..., गाजीपुर में जेल से धमकी का आरोप, FIR; जानें पूरा मामला #CityStates #Ghazipur #Varanasi #GhazipurPolice #GhazipurNews #LatestNews #SubahSamachar