Hapur News: पति पर लगाया हत्या की धमकी का आरोप
गढ़मुक्तेश्वर। नगर निवासी हदीशा ने कोतवाली में शिकायत की है। बताया कि उनका अपने पति से काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसकी जांच जनपद हापुड़ के महिला थाने से की जा रही है। सोमवार को उन्हें बयान के लिए महिला थाने बुलाया गया। इसकी जानकारी उसके पति को मिल गई। जिस कारण आरोपी ने उन्हें रास्ते में जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़ता ने पति के खिलाफ कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीडि़ता को महिला कांस्टेबल के साथ हापुड़ भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 21:54 IST
Hapur News: पति पर लगाया हत्या की धमकी का आरोप #AllegationOfThreaten #SubahSamachar