Noida News: थार से टक्कर मारने व मारपीट करने का आरोप

थार से टक्कर मारने व मारपीट करने का आरोप नोएडा। ककराला गांव के रहने वाले एक शख्स ने गांव के कुछ लोगों पर थार से उनके दो भाइयों को टक्कर मारने और विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में कोतवाली फेज-2 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। ककराला गांव में रहने वाले इमरान ने पुलिस से शिकायत की है कि वह अपने भाई खान मोहम्मद व आदिल के साथ कबाड़ी का काम करते हैं। उनका गांव के कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा है। आरोप है कि रविवार रात को खान मोहम्मद व आदिल बाइक से गोदाम जा रहे थे। सेक्टर 80 में थार माडल कार सवार सलमान ने पहले उनके भाइयों की बाइक में टक्कर मारी। इसका विरोध करने पर सलमान ने अपने भाई समशेर और अन्य को बुलाया। आरोपियों ने मिलकर दोनों भाईयों को लाठी डंडों से पीटा। हमले में खान मोहम्मद गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि इस मामले में सलमान, समशेर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ब्यरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: थार से टक्कर मारने व मारपीट करने का आरोप #AllegationOfViolence #SubahSamachar