Noida News: बच्चे की गर्दन पर रखा चाकू, डिलीवरी बॉय ने खींचीं महिला की अश्लील तस्वीरें, गिरफ्तार
बच्चे की गर्दन पर रखा चाकू, डिलीवरी बॉय ने खींचीं महिला की अश्लील तस्वीरें, गिरफ्तार- सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार- महिला का आरोप, बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर कपड़े उतरवाए फिर खींचीं फोटो- ब्लैकमेल करने के लिए मुंबई में रह रहे पति को भेज दीं अश्लील फोटोमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने डिलीवरी बॉय पर अश्लील फोटो व वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके कपड़े उतरवाकर अश्लील फोटो व वीडियो बना ली थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो पति को भेज दी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी का सोसाइटी के पास ही सैलून है। वह घरों में सामान डिलीवरी करने का काम भी करता था।शहर की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला के पति अहमदाबाद की एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वो वही पर रहता है। महिला ने केस दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि गुलिस्तानपुर गांव में गौरव नाम के लड़के का सैलनू है। वो सोसाइटी में दूध की डिलीवरी भी करता था। उसने भी दूध मंगवाना शुरू कर दिया। कभी घर का सामान भी मंगवा लेती थी। आरोप है कि एक दिन वो घर आया। तब बच्चे सो रहे थे। आरोपी ने बेटे की गर्दन पर चाकू रख दिया और जबरन उसके कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बना ली। बच्चे को मारने की धमकी देकर जबरदस्ती अपनी कहीं बातें वीडियो पर बुलवाकर रिकॉर्ड कर लिया। बेटी को गायब करने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी वीडियो की धमकी देकर बार-बार घर आने लगा और अश्लील हरकतें करता था। वीडियो को पति के पास भेजने की धमकी दी। एक दिन रात में भी बालकनी से कूदकर अंदर आ गया था। उसके बाद उसका घर में आना बंद हो गया, लेकिन वो जान से मारने व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।आरोप है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो उसके पति के पास भेज दी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। परिवार को मारने की धमकी दी। सूरजपुर कोतवाली के प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने महिला की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 20:18 IST
Noida News: बच्चे की गर्दन पर रखा चाकू, डिलीवरी बॉय ने खींचीं महिला की अश्लील तस्वीरें, गिरफ्तार #AllegationOnDeliveryBoyForHarrasment #SubahSamachar