आरोप : लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर झोलाछाप ने अर्जित की अकूत संपत्ति

आंवला। कस्बे के झोलाछाप पर मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने और उनके अंगों को बेचकर अकूत दौलत जमा करने की शिकायत एसडीएम से की गई है। इस मामले में एसडीएम विदुषी सिंह ने जांच के लिए सीएमओ को पत्र लिखा है।कस्बा निवासी संजय सिंह ने बताया कि वह हिंदू युवा वाहिनी संगठन में कार्यकर्ता हैं। उन्होंने एसडीएम कार्यालय को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कस्बे में नामचीन चिकित्सक की मृत्यु के बाद उनके नाम पर किसी और ने क्लीनिक खोला था। इस धंधे में आकर उसने मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़कर अकूत संपत्ति अर्जित की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी झोलाछाप गंभीर मरीजों को अन्य जिलों में रेफर कर उनके अंगों को निकालकर लाखों रुपये में बेच देता है। शिकायतकर्ता ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष शिवेक खंडेलवाल ने बताया कि शिकायतकर्ता का उनके संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आरोप : लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर झोलाछाप ने अर्जित की अकूत संपत्ति #Allegation:QuackEarnedHugeWealthByPlayingWithPeople'sHealth #SubahSamachar