आरोप : बिना सहमति डॉक्टर ने महिला का कराया गर्भपात
फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला की बगैर सहमति से गर्भपात कर दिया, जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। पीड़िता के पति ने यह आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को थाना पुलिस को तहरीर दी है। स्थानीय थान क्षेत्र के गांव पटवैया निवासी दयाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी चार माह से गर्भवती थी। दर्द उठने पर वह पत्नी को दो दिन पहले भिटौरा रेलवे स्टेशन के पास एक अस्पताल में ले गए। इलाज के दौरान डॉक्टर की गलत दावा से पत्नी की हालत बिगड़ गई। इस बीच चिकित्सक ने कंट्रोल करने के बजाय उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद करीब 40 हजार रुपये का बिल भी थमा दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस जांच कर रही है। सीएचसी के डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर अवैध अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:03 IST
आरोप : बिना सहमति डॉक्टर ने महिला का कराया गर्भपात #Allegation:TheDoctorGotTheWomanAbortedWithoutHerConsent #SubahSamachar