Rewari News: दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज

कोसली। गांव जाहिदपुर में एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही कोसली थाने में केस दर्ज कराया है।पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 9 दिसंबर 2005 को जाहिदपुर निवासी अजीत के साथ हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुरालियों की नीयत ठीक नहीं रही। उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके 19 नवंबर 2008 को पहला बच्चा हुआ। वहीं दूसरा बच्चा 6 फरवरी 2012 को हुआ, लेकिन विवाहिता के सास-ससुर व पति द्वारा मारपीट करना जारी रखा। बार-बार परिजनों द्वारा समझाने के बाद भी ससुराल के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। इसके बाद जून 2020 को विवाहिता का पति, सास व ससुर ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया। इसके बाद कोसली थाना में शिकायत दी, लेकिन उस समय गांव के मौजिज लोगों के सामने ससुरालियों ने माफी मांग ली और भविष्य में ऐसी हरकतें न करने का वादा किया। विवाहिता ने अपने बच्चों का भविष्य को देखते हुए शिकायत वापस ले ली थी। कुछ दिन बाद फिर से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाहिता ने वीरवार को कोसली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। कोसली थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर दहेज के लिए परेशान करने व मारपीट करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Case Rewadi



Rewari News: दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज #Case #Rewadi #SubahSamachar