UP: जेवर में देर रात कांड, जबरन घर में घुस महिला को उठाने का प्रयास, पति भी था मौजूद; मारपीट में नौ चोटिल
कोतवाली क्षेत्र के कानीगढ़ी गांव में बृहस्पतिवार रात कुछ लोगों जबरन एक महिला के घर में घुस गए। आरोप है कि आरोपियों ने जबरन उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की। जिसमें उसके पक्ष के 9 लोगों को चोटें आई है। उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। महिला ने 7 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। महिला ने आरोपियों पर दांतों से कई जगह काटने का भी आरोप लगाया हैं। जिस पर जेवर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 21:19 IST
UP: जेवर में देर रात कांड, जबरन घर में घुस महिला को उठाने का प्रयास, पति भी था मौजूद; मारपीट में नौ चोटिल #CityStates #Noida #JewarNews #JewarPolice #GreaterNoida #NoidaNews #SubahSamachar