Rudraprayag News: कर्मियों के उत्पीड़न का आरोप

रुद्रप्रयाग। प्रयोगशाला/कार्यालय सहायक माध्यमिक शिक्षा संघ ने कर्मियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में तैनात प्रयोगशाला सहायकों से चतुर्थ श्रेणी का कार्य कराया जा रहा है, जबकि उनका पद तृतीय श्रेणी का है। प्रयोगशाला सहायक संगठन के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक हुई। कहा कि इन दिनों बोर्ड परीक्षा में कई विद्यालयों में उनसे चतुर्थ श्रेणी का कार्य कराया जा रहा है जिससे वह आहत हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीतराम पोठियाल ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों से इस तरह की शिकायतें मिली हैं। प्रयोगशाला सहायकों से घंटी बजाने का काम कराया जा रहा है। कहा कि इस संबंध में संगठन जल्द शिक्षा निदेशक से भेंट करेंगे। संघ के कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रयोगशाला सहायकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और महामंत्री राजवीर सिंह नेगी ने कहा कि आगे अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो आंदोलन किया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: कर्मियों के उत्पीड़न का आरोप #AllegationsOfHarassmentOfPersonnel #SubahSamachar