Meerut News: सरकारी पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, जांच की मांग
एसडीएम ने मामले की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देश जारी किएसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। तहसील क्षेत्र के गांव बदरुद्दीन नगर नानू में सरकार द्वारा गरीबों को आवंटित की गई पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत विकास मंच के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कई लोग वर्षों से इस भूमि पर कब्जा जमाए बैठे हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि वास्तविक लाभार्थियों को धमकाया जा रहा है। ग्राम पंचायत विकास मंच के अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि वर्ष 1995 में राज्य सरकार ने गांव के पात्र लाभार्थियों को मेरठ-करनाल हाईवे के पास पट्टे आवंटित किए थे। इन पट्टाें पर कई लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित पक्ष ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि एक स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति ने न केवल अपनी निजी भूमि बल्कि सरकारी पट्टा भूमि पर भी चाहरदीवारी कर कब्जा कर रखा है। शिवकुमार का कहना है कि लगभग एक सप्ताह पहले यही व्यक्ति अपने साथियों के साथ सरकारी भूमि पर बोरिंग कराने पहुंचा था। मामले की सूचना मिलते ही उन्होंने संबंधित लेखपाल को अवगत कराया। लेखपाल मौके पर पहुंचे और बोरिंग रुकवाकर स्थिति को नियंत्रित किया। संस्था ने मांग की है कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए और वास्तविक पट्टाधारियों को उनका अधिकार दिलाया जाए। शिकायतकर्ताओं में नंदू कश्यप, शाकिब, इमरान, वीरपाल सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। एसडीएम उदित नारायण सेंगर का कहना है कि मामले की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देश जारी किए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 17:19 IST
Meerut News: सरकारी पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, जांच की मांग #AllegationsOfIllegalOccupationOfGovernmentLeasedLand #DemandForInvestigation #SubahSamachar
