Rajasthan: 'छात्राओं को कमरे में अकेला बुलाता था, सोशल मीडिया ID मांगता था और...'; प्रिंसिपल पर भी गंभीर आरोप

सवाईमाधोपुर जिले के खंडार स्थित राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। कक्षा 7 की छात्राओं द्वारा शिक्षक अब्दुल मारूफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। इसके बाद तीन प्रिंसिपलों की एक विशेष जांच समिति गठित की गई। जांच टीम के स्कूल पहुंचते ही कई और गंभीर आरोप उजागर हुए। प्रधानाचार्य पर निजी कमरे में बुलाने के आरोप जांच कमेटी के सामने छात्राओं ने न सिर्फ आरोपी शिक्षक, बल्कि कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुकेश कौशल पर भी गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं ने बताया कि प्रधानाचार्य उन्हें अलग कमरे में अकेले बुलाता था, सोशल मीडिया आईडी मांगता था और रात में वाट्सएप संदेश भेजकर दबाव बनाता था। शिकायतों की पुष्टि होने पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य को एपीओ करते हुए उनका मुख्यालय सीडीईओ कार्यालय निर्धारित कर दिया। शिक्षक पर लैब में छेड़छाड़ और बैड टच के आरोप, परिजन भी पहुंचे 13 नवंबर को कक्षा 7 की छात्राओं ने लिखित में शिकायत की थी कि शिक्षक अब्दुल मारूफ कॉपियों में नंबर बढ़ाने का बहाना कर उन्हें कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करता है। सूचना मिलने पर परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक के साथ मारपीट भी हुई। आरोपों के सामने आने के बाद स्कूल की कक्षा 6 से 12वीं तक की 56 छात्राओं ने लिखित बयान देकर शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। यह भी पढ़ें-अजेय वॉरियर-25:महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-UK सेना का संयुक्त अभ्यास, दिखे वास्तविक युद्ध जैसे परिदृश्य लंबे समय से चल रहा था मामला, डर के कारण कई छात्राएं चुप रहीं जानकारी के अनुसार, लैब समय में छेड़छाड़ और गलत हरकतों की घटनाएं लंबे समय से चल रही थीं। दबाव और डर के कारण कई छात्राएं शिकायत नहीं कर पाती थीं, जबकि कुछ को चुप रहने तक को कहा जाता था। अंततः छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए शिक्षकों और प्रिंसिपल को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद मामला शिक्षा विभाग तक पहुंचा। दोनों आरोपियों पर कार्रवाई, रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जांच में आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक अब्दुल मारूफ को भी एपीओ कर दिया गया। समग्र शिक्षा के एडीपीसी दिनेश गुप्ता ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट जिला कलेक्टर, सीडीईओ, डीईओ (माध्यमिक), एडीपीसी और बीईईओ खंडार को भेज दी गई है। अब विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। अभिभावकों ने मांग की है कि छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: 'छात्राओं को कमरे में अकेला बुलाता था, सोशल मीडिया ID मांगता था और...'; प्रिंसिपल पर भी गंभीर आरोप #CityStates #Crime #SawaiMadhopur #Rajasthan #SubahSamachar