Bareilly News: आउटसोर्सिंग शिक्षक भर्ती में धांधली का लगाया आरोप, जांच की मांग

बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग के जरिए एजुकेटर की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। बसपा की ओर से जारी एक शिकायती पत्र कहा गया है कि इस भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और सरकारी नियमों का उल्लंघन किया गया है। इस मामले में जांच की मांग की गई है।बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने इस टेंडर को रद्द करने और संबंधित फर्म श्रंग वेद बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है। आरोप है कि भर्ती के लिए विज्ञापन सेवायोजन पोर्टल पर तीन बार में अपलोड किया गया था, जिस पर करीब 452 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इसके बाद, लखनऊ की फर्म ने लगभग 253 उम्मीदवारों को सीधे साक्षात्कार के लिए लखनऊ बुलाया। साक्षात्कारों के बाद फर्म ने 185 एजुकेटरों की एक चयनित सूची बीएसए को भेज दी। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच हमारे विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है। इसमें ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है। वहीं आगे की जांच एडी बेसिक के पास चल रहीं है। वहीं एडी बेसिक डॉ. अजीत कुमार का कहना है कि मामले में जांच के लिए दो लोगों की कमेटी बनाई गई है। इसमें मेरे साथ सेवायोजन के उप निदेशक त्रिभुवन सिंह भी शामिल हैं। बीएसए से कुछ कागज मांगे गए हैं। मिलते ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आउटसोर्सिंग शिक्षक भर्ती में धांधली का लगाया आरोप, जांच की मांग #AllegationsOfRiggingInOutsourcingTeacherRecruitment #DemandForInvestigation #SubahSamachar