Fatehpur: गोशाला के वीडियो में छेड़छाड़ के बाद वायरल करने का आरोप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर जिले में गोशाला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गोशाला संचालक ने कार्यकर्ताओं पर वीडियो में पुराना वीडियो जोड़कर वायरल करने का आरोप लगाया गया है। ललौली थाना क्षेत्र के कोंडार गोशाला के संचालक विष्णु सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गोशाला में 400 गाय, बैल और बछडे़ संरक्षित हैं। छह जनवरी की शाम कुछ लोग गोशाला पहुंचे थे। खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताकर गोशाला में बदइंतजामी और गोवंशों की मौत का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। उन्होंने धमकी देकर गोशाला का गेट खुलवाया और गोपालकों के साथ गाली गलौज करने लगे। इसके बाद गोशाला का वीडियो बनाया। पहले मृत मवेशियों को मवेशियों वीडियो से जोड़कर वायरल कर दिया। गोशाला में मवेशियों की मौत नहीं हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fatehpur: गोशाला के वीडियो में छेड़छाड़ के बाद वायरल करने का आरोप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज #CityStates #Fatehpur #Kanpur #UpPolice #UpCrime' #BajrangDal #GaushalasVideoGoViral #UpGovernment #Bjp #BajrangDalWorker #SubahSamachar