Meerut News: कर्मचारियों को धमकाने का लगाया आरोप

मोदीपुरम। सिवाया स्थित कान्हा ग्रीन सिटी कॉलोनी के निवासियों ने दौराला थाने पर तहरीर देते हुए कॉलोनी में कचरा उठाने वाले और सिक्योरिटी गार्ड को धमकाए जाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सुपरवाइजर, बिल्डर ने उन्हें धमका रहे है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की।मयंक त्यागी, गौरव कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए सोसाइटी में बिजली मीटरों के साथ अनियमिताओं की एक शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि इसके बाद से ही उन्हें सुपरवाइजर, बिल्डर उनसे जुड़े व्यक्तियों को डराने व धमकाने लगे। सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करने वाले सोनू को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उनका कार्य करने से मना किया गया। इसके अलावा घर-घर से कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को भी धमकाया जा रहा है। कॉलोनी के लोगों ने दौराला थाने पहुंचकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कर्मचारियों को धमकाने का लगाया आरोप #AllegationsOfThreateningEmployees #SubahSamachar