Hapur News: व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

हापुड़। जिला अमरोहा के थाना गजरौला के गांव यकबगड़ी निवासी व्यापारी ने हाफिजपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर और गिरोह के नौ साथियों पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।गांव यकबगड़ी निवासी वेदपाल सिंह ने दर्ज मुकदमे में बताया कि थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला निवासी अरुण उर्फ कोमल थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह कुछ समय पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा पेंच निवासी विजय अग्रवाल के साथ उनके पास आया था। दोनों ने जरोठी रोड पर स्थित एक जमीन बेचने का झांसा दिया था। 30 मई 2023 को वह हापुड़ में आए हुए थे। इस बात की जानकारी अरुण उर्फ कोमल और विजय शंकर अग्रवाल को हुई तो वह जरोठी रोड की जमीन के मालिक मोहल्ला किला कोना निवासी वहाब कुरैशी और आबिद को लेकर आ गए। जमीन का सौदा होने पर उन्होंने अपनी फर्म के बैंक खाते से 31 मई 2023 को पांच लाख रुपये वहाब कुरैशी और पांच लाख रुपये आबिद के खाते में 31 मई को स्थानांतरित कर दिए। जून 2023 में दोनों युवक उनके पास आए और कहा कि यदि हापुड़ में व्यापार करना है तो उन्हें एक करोड़ रुपये की रंगदारी देनी होगी। जून माह में हिस्ट्रीशीटर अपने साथी विजय के साथ मोहल्ला किला कोना निवासी साजिद अली कुरैशी, फाजिल, राशिद, जावेद, और जमशेद के साथ पहुंच गया। उन्होंने बताया कि जमीन पर उनका भी हिस्सा है। इसके बाद उन्होंने सभी के खातों में अलग-अलग रकम भेज दी थी। काफी समय बीतने के बाद भी सभी लोगों ने ना तो जमीन का बैनामा कराया। आरोप है कि बीती 06 अक्तूबर को वह फ्रीगंज रोड पर आए हुए थे, तभी हिस्ट्रीशीटर ने उन पर फायरिंग कर दी। इसमें वह बाल-बाल बच गए। इस संबंध में स्थानीय कोतवाली और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अरुण उर्फ कोमल, विजय शंकर अग्रवाल, जमशेद, साजिद अली कुरैशी, फाजिल, राशिद, जावेद, वहाब कुरैशी और आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप #AlligationOfDemadOneCroreRansom #SubahSamachar