Hapur News: युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

गढ़मुक्तेश्वर। जनपद बुलंदशहर के गांव निवासी महिला ने जनपद अमरोहा निवासी युवक पर बेटे को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। महिला ने दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद वह अपने छह साल के बेटे के साथ नोएडा में नौकरी करने लगी, लेकिन वह जनपद बुलंदशहर के आसपास रहकर ही नौकरी करने की इच्छुक हैं। इस बारे में उसने अपने कुछ परिचितों को बताया। एक परिचित ने उसकी जान पहचान अमरोहा निवासी युवक से कराई। जिसने उसे क्षेत्र में नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। 28 फरवरी को वह आरोपी के बुलाने पर अपने बेटे को साथ लेकर गढ़ के स्याना चौपला पहुंच गई। जहां आरोपी ने उसे और उसके बेटे को शीतल पेय में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया। इससे वह बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में आरोपी उन्हें अपने साथ अमरोहा ले गया। जहां आरोपी ने बेटे को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। वहीं, नशीला पदार्थ पिलाकर फर्जी तरीके से शादी का शपथपत्र भी बनवा लिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी के चुंगल से छूटकर नौ अगस्त को वह पास की पुलिस चौकी पर पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसे गढ़ कोतवाली की घटना बताकर वहां से भेज दिया। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है, तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप #AlligationOfRapeFromABoy #SubahSamachar