Allu Arvind Birthday: साउथ में चलता है पुष्पराज के पापा का सिक्का, इन सितारों का संवारा है करियर, जानिए

सिनेमा के शौकीनों के बीच इन दिनों पुष्पराज का खूब बोलबाला है। बात अल्लू अर्जुन अभिनीतफिल्म 'पुष्पा 2' की बात हो रही है। इस फिल्म में पूरे चित्तूर में सिर्फ पुष्पा का भौकाल दिखाई दिया है, लेकिन रियल लाइफ में पूरे साउथ में पुष्पा के पापा का भौकाल है। अचानक हम पुष्पराज के पापा की बात क्यों कर रहे हैं क्योंकि आज उनका जन्मदिन है। जी हां, अभिनेता अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद आज 10 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वे नामी निर्माता हैं, पूरे साउथ में उनके नाम का सिक्का चलता है। बड़े-बड़े सितारों को उन्होंने सुपरस्टार बनाया है। आइए जानते हैं उनके बारे में

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2025, 16:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
South cinema National



Allu Arvind Birthday: साउथ में चलता है पुष्पराज के पापा का सिक्का, इन सितारों का संवारा है करियर, जानिए #SouthCinema #National #SubahSamachar