Bareilly News: गणना प्रपत्र डिजिटाइज करने में नगर के साथ ही कैंट व फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र पिछड़े

बरेली। जिले में चार नवंबर से चल रहे एसआईआर अभियान में नगर के साथ ही कैंट व फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रदर्शन कमजोर है। सोमवार दोपहर दो बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 लाख में से 23.66 लाख मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया। अभी 10.39 लाख वोटरों के गणना प्रपत्रों का डिजिटाइज होना बाकी है।सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने फरीदपुर क्षेत्र के बूथों पर पहुंचकर एसआईआर के कार्य के बारे में बीएलओ और आमजन से संवाद किया।रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईआर अभियान में मीरगंज पहले नंबर पर है। यहां 3.51 लाख मतदाताओं में से 2.78 लाख लोगों के गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज कर लिया गया है। ये 79.27 प्रतिशत है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसआईआर अभियान में अब तक 3.21 लाख मतदाता ऐसे मिले हैं, जिन्हें वोटर लिस्ट से हटाया जाना है। इसमें 89,534 मतदाता मृतक पाए गए हैं। जबकि, 38,358 वोटर संबंधित बूथ क्षेत्र में बीएलओ को खोजे नहीं मिले हैं। इनके अलावा 1,56,926 मतदाता संबंधित बूथ क्षेत्र से दूसरी जगह शिफ्ट होना पाए गए हैं। संवाद---एसआईआर अभियान की अवधि दो माह करने की मांगबरेली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने सोमवार को कचहरी स्थित कैंप कार्यालय पर पंचायत की। इस दौरान किसान नेता राजाबाबू कश्यप और मोहम्मद इकबाल ने एसआईआर अभियान की समय सीमा दो महीने तक बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड को नागरिक की पहचान माना जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाएं और उन्हें एकत्र करें। पंचायत के बाद किसानों ने मांगों को लेकर आठ सूत्री ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। इस मौके पर नाजिम, माशूक, राकेश भी मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: गणना प्रपत्र डिजिटाइज करने में नगर के साथ ही कैंट व फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र पिछड़े #AlongWithTheCity #CanttAndFaridpurAssemblyConstituenciesLaggedBehindInDigitizingTheCalculationForms. #SubahSamachar