Maharajganj News: वायरल के साथ पेट का फ्लू बिगाड़ रहा सेहत
महराजगंज। वायरल फीवर की गंभीरता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सर्वाधिक समस्या वायरल के नए लक्षणों से हो रही है। मौजूदा समय में वायरल फीवर के रोगियों को पेट के फ्लू से जूझना पड़ रहा। शनिवार को ओडीपी में 13 ऐसे रोगी मिले जो पहले वायरल से पीड़ित थे और उपचार करा रहे थे, लेकिन इसी बीच पेट का फ्लू उनकी आंतों में मरोड़ पैदा कर रहा। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा का परामर्श और एहतियात के बारे में जानकारी दी। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 724 मरीजों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी वायरल फीवर के रहे। इसमें ऐसे वायरल पीड़ित भी मिले जो बुखार के बाद नई समस्याओं की चपेट में पहुंच गए। 13 ऐसे रोगी मिले जो बुखार के बाद पेट में मरोड़ उठने जैसी समस्या से पीड़ित थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर डाॅ. वैभव श्रीवास्तव ने पेट के फ्लू की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वायरल में पेट का फ्लू सामान्य लक्षण है जो निर्जलीकरण और इलेक्ट्रोलाइट के असंतुलन से होता है। बुखार पीड़ित को खानपान से अरुचि रहती है जिससे यह समस्या गंभीर हो जाती है। वायरल में नोरोवायरस और रोटावायरस, पेट और आंतों में सूजन की समस्या पैदा करते हैं। इसमें पेट में तेज मरोड़ के बाद दस्त की हाजत महसूस होती है। इससे निदान के लिए सबसे पहले शरीर के निर्जलीकरण को समाप्त करने के लिए पौष्टिक तरल पदार्थ शरीर में पहुंचाने की जरूरत होती है। इसके लिए उन्होंने ताजा फलों का जूस, दाल का पानी, मूंग की खिचड़ी के साथ दवाओं का परामर्श दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:38 IST
Maharajganj News: वायरल के साथ पेट का फ्लू बिगाड़ रहा सेहत #AlongWithViral #StomachFluIsSpoilingHealth #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar