Mandi News: दोंथल में वैकल्पिक सड़क क्षतिग्रस्त, 10 गांव प्रभावित

जोगिंद्रनगर (मंडी)। उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली के दोंथल गांव में वैकल्पिक सड़क भी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे कुराटी, ढगौण, फोगला, घनैतर, बनवार और सलेरा सहित 10 गांवों का यातायात एक बार फिर प्रभावित हो गया है। भूस्खलन से क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण न होने से सैकड़ों ग्रामीणों की दिक्कतें लगातार बढ़ रही हैं।कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जोगिंद्रनगर–कुराटी–ढगौण सड़क पर दोंथल नाले के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की उदासीनता से ग्रामीण परेशान हैं। बीते वर्ष बरसात में तेज बहाव से पुलिया का एक हिस्सा बह गया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हो पाई है।पिपली पंचायत प्रधान इंद्र सिंह ठाकुर व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन काम ठप पड़ा है। वहीं, जीवन ठाकुर ने प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि वे विभागीय अधिकारियों से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश जारी करवाएंगे। -कुराटी–ढगौण सड़क पर क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करना शुरू कर दिया है। बाढ़ से क्षतिग्रस्त वैकल्पिक सड़क को भी सुधारा जाएगा। -जेपी नायक, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी मंडल जोगिंद्रनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: दोंथल में वैकल्पिक सड़क क्षतिग्रस्त, 10 गांव प्रभावित #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar