Kullu News: विंटर ओलंपिक पर अलविन कंवर की नजर

मनाली (कुल्लू)। पर्यटन नगरी मनाली के प्रतिभाशाली स्कीयर अलविन कंवर 2026 में होने वाले विंटर ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं। पिछले 15 वर्षों से प्रोफेशनल स्कीइंग कर रहे अलविन ने हाल ही में 2025 वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप में भाग लिया, जो ऑस्ट्रिया के साल्बाच-हिंटरग्लेम में चार से 16 फरवरी तक आयोजित हुई थी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। अलविन ने हाड़ कंपा देने वाली ठंड में माइनस 5 से 15 डिग्री तापमान के बीच कड़ी ट्रेनिंग ली। उन्होंने बीते दो महीने इटली में विश्वस्तरीय एथलीटों के साथ प्रशिक्षण लेकर अपनी तकनीक को निखारा। वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप की दोनों रेस पूरी की। ऑस्ट्रिया में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके कॅरिअर का एक निर्णायक क्षण रहा। विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कीयर के साथ प्रतिस्पर्धा करना उनका सपना था, जो आखिरकार पूरा हुआ। इससे पहले अलविन कंवर ने 2024 में खेलो इंडिया विंटर गेम्स की पैरेलल स्लालम रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। 2017 में स्वीडन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। अब उनकी नजर 2026 विंटर ओलंपिक पर है, जहां उनका लक्ष्य क्वालीफाई करना और स्वर्ण पदक जीतना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: विंटर ओलंपिक पर अलविन कंवर की नजर #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar