Alwar News: पेड़ काटने के विवाद में अधेड़ को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, दो हिरासत में

जिले की ग्राम पंचायत अजबपुरा के प्रेमपुरा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना 5 दिसंबर की है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार श्यामलाल और मनीष बागड़ा ब्राह्मण सहित करीब सात लोग एक विवादित खेत की डोल पर लगे हरे पेड़ को काट रहे थे। उसी दौरान गांव के बुजुर्ग गट्टा लाल वहां पहुंचे और पेड़ काटने का कारण पूछा। इसी बात पर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। आरोप है कि श्यामलाल और मनीष ने बुजुर्ग गट्टा लाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में गट्टा लाल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें घायल अवस्था में नारायणपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ये भी पढ़ें:Sikar News:लापता नाई की खोज में जुटा था पूरा गांव, 150 फीट गहरे सूखे कुएं से सिविल डिफेंस टीम ने निकाला शव थानाधिकारी रोहिताश कुमार ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं मारपीट के मामले में पूरणमल शर्मा की रिपोर्ट पर श्यामलाल, मनीष और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News: पेड़ काटने के विवाद में अधेड़ को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, दो हिरासत में #CityStates #Alwar #Rajasthan #AlwarNews #DisputedField #BrutalBeating #VideoViral #Middle-agedManBeaten #AjabpuraGramPanchayat #PrempuraVillage #SubahSamachar