Alwar News:  गौ-तस्करों चला पुलिस का हथौड़ा, हजारों के इनामी आरोपी हुए गिरफ्तार; लंबे समय से चल रही थी तलाश

अलवर की शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने दो और इनामी गौ-तस्करों को पकड़ा है। इन दोनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इससे पहले इनके एक साथी सेकुल मेव को पकड़ा था, जिस पर भी पाँच हजार रुपये का इनाम था। इन तस्करों पर गौतस्करी के अनेक मामले लंबित हैं। अकेले सेकुल पर करीब ग्यारह मुकदमे गौ-तस्करी के फिलहाल चल रहे हैं। शिवाजी पार्क थाना पुलिस को मिली सफलता अलवर पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक अंगद शर्मा के निकटतम सुपरविजन में आरोपियों मुफ़ी उर्फ बूचा और अमीन उर्फ मोला को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आपस में भाई हैं। इन आरोपियों को शहर की शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, 17 अगस्त को पांच-छह गौतस्करों द्वारा शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के गणपति विहार से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी में गायों को भरने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब गणपति विहार पहुंची तो गौ-तस्करों ने उल्टा पुलिस पर ही पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। बाद में ये गौ-तस्कर पुलिस से बचने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। बोलेरो पिकअपजब्त पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया, जिसमें एक गाय भी मिली। इससे पहले इन गौ-तस्करों ने वहाँ गश्त कर रहे पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और उन्हें कुचलने की कोशिश की। जब पुलिस वालों ने गोली चलाने की चेतावनी दी, तो इन गौ तस्करों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला कर दिया और वहाँ से भाग निकले। ये भी पढ़ें-Delhi Flood News: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के बीच अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से की ये अपील गौ-तस्करों के बारे में पूछताछ शुरू की इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इन गौतस्करों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सभी गौतस्कर वहांसे भाग निकले। बाद में पिछले गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेकुल को पकड़ा और उससे बाकी गौ-तस्करों के बारे में पूछताछ शुरू की, जो मौके से उसके साथ ही भाग गए थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने दबिश देकर इन दोनों गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुख्यात गौतस्कर हैं और इनके खिलाफ गौतस्करी के अनेक मामले पंजीबद्ध हैं। पुलिस ने मौके से भागे अन्य गौ-तस्करों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी भी करवाई थी, लेकिन वे हाथ नहीं लग सके और नाकेबंदी से पहले ही वहाँ से निकल भागे। ये भी पढ़ें-GST 2.0: कृषि इनपुट व डेयरी उत्पादों पर जीएसटी में कटौती किसानों के लिए दिवाली गिफ्ट, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alwar News:  गौ-तस्करों चला पुलिस का हथौड़ा, हजारों के इनामी आरोपी हुए गिरफ्तार; लंबे समय से चल रही थी तलाश #CityStates #Alwar #Rajasthan #RajasthanNews #AlwarNews #ShivajiParkPoliceStation #RajasthanCrimeNews #CowSmuggling #SubahSamachar