Bigg Boss 19: इस बीमारी की वजह से रात में सो भी नहीं पाते अमाल मलिक, बिग बॉस 19 में हुआ खुलासा

बिग बॉस 19 में सिंगर अमाल मलिक तब सुर्खियों में आ गए, जब फैंस ने उन्हें एक मशीन लगाकर सोते हुए देखा। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरलहो रही है। शो में गायक ने अपनी बीमारीको लेकर खुलासा भी किया और कहा कि वो रात में सो नहीं पाते। जानिए आखिर किस बीमारी से पीड़ित हैं अमाल मलिक। किसबीमारी से जूझ रहे अमाल मलिक गायक अमाल मलिक को स्लीप एपनिया डिसऑर्डर है। सिंगर ने बिग बॉस 19 शो के दौरान अपनी बीमारीके बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे नींद न आने की बीमारी है, इसलिए लोगों को मेरे खर्राटों की समस्या से जूझना पड़ सकता है।" आपको बताते चलें कि इस बीमारी के चलते पेशेंट को सोने के दौरान सांस लेने में दिक्कत होती है और कई बार सांस पूरी तरह से थम जाती है। इस वजह से नींद भी टूट जाती है। यह खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19:बॉलीवुड की इस दिग्गज एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे अमाल मलिक, बिग बॉस शो में सुनाया ये किस्सा मशीन के सहारे सोते हैं सिंगर बिग बॉस के घर से सिंगर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो चेहरे पर एक मशीन लगाए हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें स्लीप एपनिया की स्थिति से निपटने के लिए अमाल मलिक CPAP (कंटीन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर) मशीन रखते हैं, जो सोते समय वह लगाते हैं। इससे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है और आसानी से नींद आती है। बिग बॉस 19 शो के बारे में सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। प्रतियोगियों की बात करें, तो इनमें अश्नूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, कुनिका सुदानंद, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी जैसे नाम शामिल हैं। बिग बॉस का यह शो रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग कर रहा है और रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 19: इस बीमारी की वजह से रात में सो भी नहीं पाते अमाल मलिक, बिग बॉस 19 में हुआ खुलासा #Entertainment #National #BiggBoss19 #AmaalMalik #AmaalMalikDisease #BiggBoss19Updates #SubahSamachar