Amalaki Ekadashi 2025: आखिर क्यों खास है आमलकी एकादशी, जानें कैसे करें इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न
Amalaki Ekadashi 2025: भगवान विष्णु की विशेष कृपा पाने के लिए एकादशी तिथि सबसे उत्तम मानी जाती है। इस दिन पूजा पाठ व व्रत रखने से साधक को धन, धान्य, सुख, और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं, इतना ही नहीं यह तिथि पितरों आशीर्वाद पाने के लिए भी शुभ है। इस दौरान फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को सभी में खास माना गया है। इसे आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आमलकी एकादशी के दिन आंवले के वृक्ष में स्वयं भगवान विष्णु वास करते हैं, इसलिए इस दिन आंवले के पवित्र वृक्ष की पूजा का विधान है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष 10 मार्च 2025 को आमलकी एकादशी मनाई जाएगी और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, जो सुबह 6 बजकर 36 मिनट से लेकर देर रात 12:51 मिनट तक रहेगा। इस योग में विष्णु जी की विधि विधान से उपासना करने से व्यक्ति की समस्त परेशानियां समाप्त होती हैं और उसके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आते हैं। ऐसे में आइए इस दिन के महत्व और पूजा विधि के बारे में जानते हैं.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 12:43 IST
Amalaki Ekadashi 2025: आखिर क्यों खास है आमलकी एकादशी, जानें कैसे करें इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न #Festivals #National #AmalakiEkadashi2025 #AmalakiEkadashi2025Date #AmalakiEkadashiImportance #LordVishnuPujaVidhi #VishnuPujaOnAmalakiEkadashi #EkadashiVratRituals #SubahSamachar