ज्योतिष महाकुंभ: राज्यपाल ने सुनाया किस्सा, पंडित जी ने भविष्यवाणी की लेफ्टिनेंट जनरल बनूंगा...और मैं बन गया
देहरादून में रविवार को ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ का राज्यपाल ले. जन. गुरमीत सिंह (सेनि.) ने शुभारंभ किया। राज्यपाल ने पुराने दिनों का एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि फौज में रहते हुए जब उनकी तैनाती टनकपुर बनबसा में थी तो एक पंडित जी उनसे मिलने आए। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि मैं लेफ्टिनेंट जनरल बनूंगा, उनकी भविष्यवाणी सच हुई। Amar Ujala Jyotish Mahakumbh:ग्राफिक एरा में ज्योतिष महाकुंभ का शंखनाद, राज्यपाल ने किया शुभारंभ, तस्वीरें मैं डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ भी बना। इस दौरान दिल्ली में सेवारत थे, तब अचानक एक दिन वह पंडित दोबारा मिलने आए। इस बार उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि दो से तीन माह में कोई बड़ा सम्मान मिलेगा जो कि परम विशिष्ट सेवा मेडल के तौर पर मिला। साथ ही उन्होंने राज्यपाल बनने की भविष्यवाणी भी की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 21:38 IST
ज्योतिष महाकुंभ: राज्यपाल ने सुनाया किस्सा, पंडित जी ने भविष्यवाणी की लेफ्टिनेंट जनरल बनूंगा...और मैं बन गया #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #JyotishMahakumbh2022 #Astrology #AmarUjala-graphicEra #AmarUjalaJyotishMahakumbh #ज्योतिषमहाकुंभ #Governor #GovernorGurmeetSingh #SubahSamachar