Amar Ujala Awards : 15 हस्तियों को अमर उजाला ने किया सम्मानित, मलयेशिया के लंगकावी में आयोजित किया गया समारोह

अमर उजाला की ओर से मलयेशिया के लंगकावी में छह फरवरी को आयोजित पुरस्कार समारोह में 15 हस्तियों को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार इस आयोजन की प्रायोजक थी। इस कार्यक्रम का सहप्रायोजक ओमैक्स लिमिटेड था। सम्मान समारोह में प्रयागराज में गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती के संगम पर चल रहे महाकुंभ के बारे में विभिन्न माध्यमों द्वारा जानकारी दी गई। इसका मकसद महाकुंभ की दिव्यता, भव्यता और अतिथियों हेतु प्रयागराज में की गई व्यवस्था, डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से सुरक्षा व सुविधाओं से देश-दुनिया को अवगत कराना था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 12, 2025, 05:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amar Ujala Awards : 15 हस्तियों को अमर उजाला ने किया सम्मानित, मलयेशिया के लंगकावी में आयोजित किया गया समारोह #CityStates #DelhiNcr #Noida #AmarUjalaAwards #Langkawi #Malaysia #SubahSamachar