Amar Ujala Batras: कानून बना कई बार, फिर भी जारी है दहेज का वार! देखें पॉडकास्ट
अमर उजाला बतरस एक और हफ्ते आम लोगों की जिंदगी से जुड़े अहम मुद्दे के साथ हाजिर है। इस हफ्ते पॉडकास्ट में चर्चा हुई एक सामाजिक बुराई- दहेज प्रथा की। दरअसल, कुछ समय पहले ही उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवक के कथित तौर पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने से जुड़ा केस सामने आया था। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। इस बीच इस घटनाक्रम ने दहेज प्रथा पर बहस को जन्म दे दिया। एंकर नंदिता कुदेशिया ने इस हफ्ते बतरस में इन्हीं चुनौतियों को लेकर दो विशेषज्ञों से बात की और जाना कि आखिर कड़ा कानून होने के बावजूद परंपरा के नाम पर अपराध का सिलसिला क्यों जारी है। इस पूरे पॉडकास्ट को आप शनिवार रात आठ बजे अमर उजाला के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर सुन सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 18:18 IST
Amar Ujala Batras: कानून बना कई बार, फिर भी जारी है दहेज का वार! देखें पॉडकास्ट #IndiaNews #National #AmarUjalaBatras #BatrasPodcast #DowryCrime #SocialEvil #AnchorNanditaKudesia #ExpertAnalysis #SubahSamachar