Amar Ujala Batras: लंबे घंटे, थकी जिंदगी, क्या यही है तरक्की? भारत के वर्किंग कल्चर पर सवाल, देखें पॉडकास्ट

अमर उजाला बतरस एक और हफ्ते आम लोगों की जिंदगी से जुड़े अहम मुद्दे के साथ हाजिर है। इस हफ्ते पॉडकास्ट में चर्चा हुई भारत के वर्किंग कल्चर पर। दरअसल, भारत में मानसिक स्वास्थ्य की महत्ता को लेकर लंबे समय से बहस छिड़ी है, खासकर वर्कप्लेस में आने वाले दबाव और काम के बढ़ते घंटों को लेकर। ऐसे में कर्मचारियों और उनके परिवारों के सामने नई-नई चुनौतियां आ रही हैं। एंकर नंदिता कुदेशिया ने इस हफ्ते बतरस में इन्हीं चुनौतियों को लेकर दो विशेषज्ञों से बात की और जाना कि आखिर भारत में भारत का वर्किंग कल्चर कैसा है और इसके सुधारों के लिए क्या किया जा सकता है। इस पूरे पॉडकास्ट को आप शनिवार रात आठ बजे अमर उजाला के सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर सुन सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amar Ujala Batras: लंबे घंटे, थकी जिंदगी, क्या यही है तरक्की? भारत के वर्किंग कल्चर पर सवाल, देखें पॉडकास्ट #IndiaNews #National #AmarUjalaBatrasPodcast #BatrasPodcast #WorkHoursInIndia #WorkingCultureInIndia #AnchorNanditaKudesia #ExpertTalks #News #SubahSamachar