UP: छोटी बचत का व्यवस्थित निवेश, एसआईपी, एसडब्ल्यूपी...महिलाओं के हाथ में परिवार की आर्थिक समृद्धि की कमान
महिलाओं से अच्छी बचत कोई नहीं कर सकता। वह घर का बजट इतनी समझदारी से बनाती हैं कि सारे खर्चे निकालने के बाद भी हर महीने छोटी-मोटी बचत कर ही लेती हैं। इसी बचत को सही जगह पर निवेश कर वह बढि़या रिटर्न भी पा सकती हैं। अमर उजाला के स्त्री शक्ति समृद्धि जैसे कार्यक्रम महिलाओं को निवेश के लिए जागरूक करने के साथ दिशा भी दे रहे हैं। यह विचार महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने अमर उजाला बोनस और केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड की ओर से निवेश के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 07:07 IST
UP: छोटी बचत का व्यवस्थित निवेश, एसआईपी, एसडब्ल्यूपी...महिलाओं के हाथ में परिवार की आर्थिक समृद्धि की कमान #CityStates #Agra #UttarPradesh #महिलासशक्तिकरण #निवेशजागरूकता #स्त्रीशक्तिसमृद्धि #अमरउजाला #म्यूचुअलफंड #बचतऔरनिवेश #हेमलताकुशवाह #केनरारोबेको #वित्तीयसाक्षरता #कार्यशाला #SubahSamachar
