अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ: देहरादून में 24- 25 जनवरी को आयोजन, दो दिन पाएं निशुल्क परामर्श, जल्द कराएं पंजीकरण

8वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में 24 और 25 जनवरी को लगातार दो दिन देश-प्रदेश के नामी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श लेने का मौका मिलेगा। अगर आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है तो खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके जल्द करा लें। ग्राफिक एरा विवि परिसर में 24 और 25 जनवरी को होने वाले 8वें ज्योतिष महाकुंभ के पंजीकरण चल रहे हैं। अगर आप भी देश के नामी-गिरानी ज्योतिषियों से परामर्श चाहते हैं तो खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। महाकुंभ में दोनों दिन निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श का मौका मिलेगा। देश-प्रदेश के 100 से अधिक ज्योतिषी, टैरो कार्ड रीडर, हस्तरेखा विशेषज्ञ, कुंडली विशेषज्ञ, हस्ताक्षर विशेषज्ञ इसमें शामिल होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ: देहरादून में 24- 25 जनवरी को आयोजन, दो दिन पाएं निशुल्क परामर्श, जल्द कराएं पंजीकरण #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #AmarUjalaJyotishMahakumbh202 #AmarUja #JyotishMahakumbh2026 #SubahSamachar