मां तुझे प्रणाम: इंडियन आइडल सुरेंद्र कुमार के रॉक बैंड शो में झूमा अलीगढ़, 35 चौराहों पर गूंजेगा राष्ट्रगान
अमर उजाला तुझे प्रणाम के तहत अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट चौराहा पर इंडियन आइडल-14 के प्रतिभागी रहे सुरेंद्र कुमार ने देशभक्ति गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने जैसे ही सुनो गौर से दुनिया वालों, बुरी नजर ना हम पे डालो, चाहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी सुनाया। तालियां बजने लगीं। लोग थिरकने लगे। रॉक बैंड शो का शुभारंभ सुरेंद्र कुमार ने गणेश वंदना से की। उन्होंने ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, मेरे देश की धरती उगले हीरे-मोती, ये देश है वीर जवानों का, अलीगढ़ में आज मेरे भाग्य खुल गए, राम आएंगे.. कर हर-हर मैदान फतह संदेशें आते हैं, हमें तड़पाते हैं पर सभी लोग भावुक हो गए। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीन अग्रवाल, व्यापारी नेता सुशील मित्तल, विवेक बगई ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:36 IST
मां तुझे प्रणाम: इंडियन आइडल सुरेंद्र कुमार के रॉक बैंड शो में झूमा अलीगढ़, 35 चौराहों पर गूंजेगा राष्ट्रगान #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #SurendraKumarIndianIdol #RockBandShow #AligarhNews #AligarhLatestNews #SubahSamachar