अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अंतिम चरण में; कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चे ले सकेंगे भाग
Amar Ujala National Olympiad: अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। इसमें भाग लेने की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2025 है। देशभर के 100 से अधिक शहरों के स्कूल पहले ही इस अनोखी प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुके हैं। यह एक ऐसा मंच है जो कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्रों को प्रतिस्पर्धा का अनुभव और भविष्य की तैयारियों में मदद करता है। 28 जनवरी से 1 फरवरी तक होगी परीक्षा प्रतियोगिता को नई शिक्षा नीति के अनुसार डिजाइन किया गया है, ताकि छात्रों को बदलते समय के साथ आवश्यक एक्सपोजर मिले और वे भविष्य की कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें। अधिक जानकारी के लिए amarujalaolympiad.com पर या टोल-फ्री नंबर 1800-121-1166 पर संपर्क किया जा सकता है। परीक्षाएं 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होंगी। 2 करोड़ छात्रों के साथ नवाचार अमर उजाला ने 8 राज्यों, 179 जिलों और 35,000 से अधिक स्कूलों एवं कॉलेजों में 2 करोड़ छात्रों के साथ जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किए हैं। ओलंपियाड के ब्रांड एंबेसडर और प्रसिद्ध अभिनेता आर माधवन छात्रों को प्रेरित करते हुए कहते हैं कि जीतने के लिए जरूरी है अभ्यास और अभ्यास के लिए जरूरी है प्रतियोगिता की आदत। उनका यह संदेश छात्रों को उनके सपनों की ओर कदम बढ़ाने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरणा देता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 08:07 IST
अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अंतिम चरण में; कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चे ले सकेंगे भाग #Education #National #AmarUjalaNationalOlympiad #AmarUjalaNationalOlympaid2025 #SubahSamachar