अमर उजाला पुलिस की पाठशाला: मुकदमा दर्ज की नहीं लगती कोई फीस, उसकी नकल भी मिलती है फ्री

अलीगढ़ के इगलास स्थित देवीप्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में अमर उजाला फाउंडेशन की पुलिस की पाठशाला आयोजित हुई। जिसमें सीओ राघवेन्द्र सिंह ने साइवर क्राइम, महिला सम्बन्धी अपराध, मुकदमा दर्ज कराने की प्रकिया की विस्तार से जानकारी प्रदान की। पुलिस की पाठशाला का शुभारंभ सीओ राघवेन्द्र सिंह, प्रवन्धक ई.हिमांशु शर्मा व प्रिंसिपल श्रीप्रकाश सृजन ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। सीओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि कोई भी पीड़ित ऑन लाइन एफआईआर दर्ज करा सकता है या सम्बन्धित थाने में भी जाकर दर्ज करा सकते है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसको नकल भी फ्री मिलती है। साइबर अपराध को लेकर सजग करते हुए उन्होंने बताया कि किसी को भी अपना ओटीपी नम्बर शेयर न करें और न किसी लिंक को ओपन करें। बैंक खाते से धोखाधड़ी करके अगर धनराशि निकाल ली जाती है, तो साइबर थाने में रिपोर्ट करने के साथ ही सम्बन्धित बैक की हेल्पलाइन पर सूचना दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमर उजाला पुलिस की पाठशाला: मुकदमा दर्ज की नहीं लगती कोई फीस, उसकी नकल भी मिलती है फ्री #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmarUjalaPolicePathshala #CyberCrime #PoliceKiPathshalaProgram #AligarhNews #SubahSamachar