Delhi: अमर उजाला के अक्षय महारा ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में छह राज्यों के प्रतिभागियों को हराया

हैदराबाद में आयोजित केआईओ कराटे चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग (84 किग्रा) में अमर उजाला के प्रतिनिधि अक्षय महारा भूषणम ने स्वर्ण पदक जीता है। अक्षय ने फाइनल में मणिपुर, आईटीबीपी, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और तमिलनाडु के प्रतिभागियों को हराया। राष्ट्रीय स्तर पर यह उनका 5वां स्वर्ण है। टीम स्पर्धा में उनकी दिल्ली टीम ने राजस्थान, बंगाल और आईटीबीपी को हराकर रजत जीता। जीत से उन्हें एशियाई कराटे उज्बेकिस्तान (मई 2025) में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्थान सुरक्षित करने में मदद मिली। अक्षय ने परिवार, गुरु भरत शर्मा के प्रति आभार जताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 13:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: अमर उजाला के अक्षय महारा ने कराटे में जीता स्वर्ण पदक, फाइनल में छह राज्यों के प्रतिभागियों को हराया #CityStates #DelhiNcr #SportsNews #DelhiNews #AmarUjala #SubahSamachar