अमर उजाला शक्ति की समृद्धि: महिला दिवस पर जुटीं विशेषज्ञ महिलाएं, दिया जाएगा सक्षम और समृद्ध बनने के गुर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज अमर उजाला 'द बोनस' की ओर से शक्ति की समृद्धि कार्यक्रम का मंच सजा। होटल क्लार्क अवध में हुए इस आयोजन में वित्तीय और आर्थिक क्षेत्र की विशेषज्ञ महिलाओं को सशक्त, सक्षम और समृद्ध बनाने के गुर सिखाए। इन मेहमानों से मिलेंगे सफलता के सूत्र अमेरिकन एकेडमी ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंडिया (एएएफएम इंडिया) के सहयोग से हो रही विमेन फाइनेंशियल इंपॉवरमेंट समिट में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद रहेंगी। प्रदेश सरकार की महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्या और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इनके साथ ही म्युचूअल फंड, बीमा, शेयर बाजार, साइबर सुरक्षा, फाइनेंशियल प्लानिंग और सोने में निवेश जैसे विषयों पर चर्चा के लिए देशभर से दिग्गज महिलाएं जुटीं। समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और सराहनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। ''द बोनस'' से मिलेंगे आर्थिक समाचार और विश्लेषण विमेन फाइनेंशियल इंपॉवरमेंट समिट: शक्ति की समृद्धि के मौके पर अमर उजाला 'द बोनस' की नई इकाई ''द बोनस'' पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। यह पत्रिका आर्थिक समाचारों के साथ ही उनके विश्लेषण पर आधारित है। पत्रिका के माध्यम से अर्थ क्षेत्र के दिग्गज, पाठकों को वित्तीय सलाह भी देंगे। इसका मकसद लोगों में वित्तीय और आर्थिक समझ विकसित करके इस क्षेत्र में उनका दखल बढ़ाना है। इसके साथ ही अमर उजाला 'दबोनस' नारी आर्थिक सुरक्षा अभियान (नासा) की शुरुआत भी की जाएगी। व्यापार और उद्यम क्षेत्र की ये दिग्गज होंगी मुखातिब -अनामिका माटे- निप्पॉन लाइफ इंडिया असेट मैनेजमेंट की सेगमेंट हेड -धारा शाह- बोनांजा पोर्टफोलियो लिमिटेड की प्रोडक्ट हेड -सुनंदा वेंकटरमण- व्हाइट ओक कैपिटल की बिजनेस डेवलपमेंट हेड -शिल्पी चंदेल- मिरे असेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की क्लस्टर हेड -उमा देसाई- बटुक की बिजनेस और स्ट्रेट्जी हेड - प्रबलीन बाजपेयी- फिनिक्स रिसर्च एंड एनालिटिक्स की संस्थापक - निशा सांघवी- सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर और प्रीमोर फिनटेक की सह-संस्थापक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 15:17 IST
अमर उजाला शक्ति की समृद्धि: महिला दिवस पर जुटीं विशेषज्ञ महिलाएं, दिया जाएगा सक्षम और समृद्ध बनने के गुर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #National #ShaktiKiSmridhiInLucknow #LucknowShaktiKiSmridhi #AmarUjalaShaktiKiSmridhi #ShaktiKiSmridhiLucknow #InternationalWomenDay #WomenDay #SubahSamachar