Siddharthnagar News: अमरडोभा की टीम ने जामदाशाही को शिकस्त देकर, ट्रॉफी पर किया कब्जा

-चेतिया बाजार में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीमिश्रौलिया। चेतिया बाजार में आयोजित स्व. अंकित श्रीवास्तव व सिंहेश ठाकुर मेमोरियल दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में अमरडोभा, संतकबीरनगर की टीम ने जामदाशाही, बस्ती की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहला मैच सिद्धार्थ नगर और अमरडोभा संतकबीरनगर के बीच खेला गया। इसमें अमरडोभा संतकबीरनगर ने 2-1 से जीत हासिल की। दूसरे मैच जामदा शाही बस्ती और मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया, जिसमें जामदा शाही बस्ती ने 2-0 से बाजी मारी। तीसरा मैच लुंबिनी नेपाल और चेतिया के बीच हुआ। इसमें लुंबिनी ने 2-0 से जीत दर्ज की। चौथे मुकाबले में लटिया और असिधवा के बीच खेला गया, जिसमें असिधवा ने 2-0 से विजय प्राप्त की। सेमीफाइनल में जामदा शाही बस्ती और लुंबिनी नेपाल के बीच हुआ, जिसमें जामदाशाही बस्ती ने 2-1 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में अमरडोभा संतकबीरनगर ने सिद्धार्थ नगर को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में अमरडोभा संतकबीरनगर ने जामदाशाही बस्ती को 2-1 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका उत्तम श्रीवास्तव, मोनू सिंह, घनश्याम गुप्ता, अमर श्रीवास्तव, सागर वाल्मीकि, राकेश गुप्ता, गोपालअग्रहरि, नागेंद्र सिंह, कुलदीप वरुण, कन्हैया वर्मा व रेफरी केसरी नंदन ने निभाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 23:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: अमरडोभा की टीम ने जामदाशाही को शिकस्त देकर, ट्रॉफी पर किया कब्जा #Amaradobha'sTeamDefeatedJamdashahiAndCapturedTheTrophy. #SubahSamachar