Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रियों के स्वागत लिए जम्मू है तयार ,कंट्रोल रूम से मिलेगी श्रद्धालुओ को तुरंत मदद

अमरनाथ यात्रियों के स्वागत के लिए नगर निगम तैयार है। सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। नगर निगम के कमिश्नर डॉ. देवांश यादव ने खास बातचीत में इसकी विस्तार से जानकारी दी। बताया कि यात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत पौधे देकर किया जाएगा। इसके जरिये नगर निगम पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ क्लीन जम्मू, ग्रीन जम्मू का संदेश देगा। नगर निगम की तरफ से भगवती नगर यात्री निवास के अंदर व बाहर 24 घंटे स्वच्छता के लिए अतिरिक्त 400 सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सुपरवाइजर व इनकी मॉनीटरिंग के लिए नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे। रोस्टर के अनुसार इनकी ड्यूटी लगाई गई है। नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि पूरा फोकस इस बात पर है कि बाहर से आने वाले अमरनाथ श्रद्धालुओं को पूरा शहर ग्रीन व क्लीन नजर आए। साथ ही वे सुखद एहसास के साथ यात्रा का शुभारंभ करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 28, 2025, 14:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रियों के स्वागत लिए जम्मू है तयार ,कंट्रोल रूम से मिलेगी श्रद्धालुओ को तुरंत मदद #CityStates #Jammu #AmarnathYatra2025 #AmarnathYatraRegistration #AmarnathYatraNews #AmarnathYatraLatestUpdate #AmarnathCaveTemple #AmarnathYatraRoute #AmarnathYatraSecurity #AmarnathYatraWeather #AmarnathPilgrimage #SubahSamachar