Amarnath Yatra: पांच दिन में दो लाख भक्तों का पंजीकरण, देशभर की 533 बैंक शाखाओं में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी
श्री अमरनाथ यात्रा के लिए पांच दिन में करीब दो लाख श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन अग्रिम पंजीकरण करवा चुके हैं। तीन जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा में ज्यादातर शिवभक्त पवित्र हिमलिंग के दर्शन करने को आतुर हैं। इस बार भी यात्रियों में खासा उत्साह है। पिछली यात्राओं में 15 से 20 दिन में ही हिमलिंग अंतर्ध्यान हो गए थे। पवित्र गुफा के नजदीक पहाड़ी इलाकों में भी मौसम में बदला है। देशभर की 533 बैंक शाखाओं में यात्री पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। यात्रा शुरू होने पर मौके पर भी पंजीकरण सुविधा दी जाएगी। कठुआ : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए उत्साह जिले में श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है। गत 16 अप्रैल से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शुरू हुए पंजीकरण का सिलसिला जारी है। यहां तीन दिन में 233 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है। यात्रा पंजीकरण को लेकर शनिवार को शाखा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला। यहां 43 भक्तों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया। इसमें बालटाल मार्ग पर बाबा का दर्शन करने वाले 20 और पहलगाम के रास्ते जाने वाले 23 यात्री शामिल रहे। बता दें कि गत वर्ष जहां पूरे यात्रा सीजन के दौरान कठुआ जिले से 400 के करीब भक्तों ने यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करवाया था। वहीं, इस बार तीन दिन में ही पंजीकरण का आंकड़ा 233 पहुंच चुका है। इसमें 93 भक्त बालटाल और 140 भक्त पहलगाम के रास्ते बाबा का दर्शन करने के लिए पवित्र गुफा की ओर जाएंगे। इसमें सबसे खास पहलू यह है कि इनमें 75 महिला श्रद्धालु शामिल हैं। Amarnath Yatra 2025:अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है प्रक्रिया लोगों के उत्साह को देखते हुए बैंक ने एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की है। इसमें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लोगों को पंजीकरण करवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। -आशीष जम्वाल, प्रबंधक पीएनबी कठुआ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 03:21 IST
Amarnath Yatra: पांच दिन में दो लाख भक्तों का पंजीकरण, देशभर की 533 बैंक शाखाओं में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी #CityStates #Jammu #AmarnathYatra: #SubahSamachar