Amazon: अमेजन इंडिया ने वेयरहाउस स्टोरेज शुल्क में 11% बढ़ोतरी की, जानें इसका विक्रेताओं पर क्या असर पड़ेगा
कॉमर्स दिग्गज अमेजन इंडिया ने अपनी वेयरहाउस स्टोरेज फीस में लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। नई दर 15 नवंबर, 2025 से लागू होगी और अब यह ₹50 प्रति घन सेंटीमीटर प्रति माह होगी। कंपनी ने कहा कि शुल्क वृद्धि का उद्देश्य बाजार के अनुरूप समायोजन और बढ़ती परिचालन लागतों को ध्यान में रखना है। ये भी पढ़ें:Gold:सोना कमोडिटी है या पैसा इसे किस रूप में देखा जाए, जानें एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा 2023 के बाद अमेजन ने स्टोरेज शुल्क में किया बदलाव अमेजन ने 2023 के बाद पहली बार स्टोरेज शुल्क में बदलाव किया है। इसके अलावा, इस साल कंपनी ने ₹300 तक कीमत वाले 1.2 करोड़ से अधिक कम मूल्य वाले उत्पादों पर रेफरल फीस समाप्त कर दी थी। ₹300 से ₹500 तक के उत्पादों, जैसे बेडशीट, घड़ियां, होम फर्निशिंग और एथनिक वियर पर शुल्क केवल 1% या उससे कम कर दिया गया था। वहीं, उच्च मूल्य वर्ग जैसे फैशन और छोटे उपकरणों पर शुल्क में 7% तक की कमी लागू की गई है। अमेजन के फैसले पर जानें विक्रेताओं की राय अमेजन ने कहा कि 2025 में उसकी कुल शुल्क वृद्धि दर में काफी कमी आई है, लेकिन कई विक्रेताओं ने बढ़ती लागत और बार-बार होने वाले संशोधनों पर चिंता व्यक्त की। व्यापारियों ने कहा कि भंडारण और अन्य शुल्कों में बार-बार बढ़ोतरी से कम रेफरल शुल्क का लाभ कम हो रहा है, और कुछ का दावा है कि नवीनतम बदलावों से पहले उनसे सलाह नहीं ली गई। पुणे के एक विक्रेता ने कहा कि अमेजन अब हर छह महीने में शुल्क संरचना में संशोधन कर रहा है और विक्रेताओं से परामर्श नहीं कर रहा है। वे कहते रहते हैं कि यह विक्रेताओं के हित में है, लेकिन यह एकतरफा रास्ता है। बंगलूरू की एक विक्रेता, नगमा, जो ओएनडीसी सहित छह अन्य प्लेटफॉर्म पर भी सूचीबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अमेजन छोटे विक्रेताओं के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बाजार बना हुआ है, लेकिन उसे बदलाव लागू करने से पहले विक्रेता समुदाय से परामर्श करना चाहिए। नगमा ने कहा कि हमें अमेजन पर ज्यादा रुझान दिख रहा है, लेकिन उन्हें एकतरफा बदलाव थोपने के बजाय विक्रेताओं को विश्वास में लेना चाहिए। विक्रेताओं ने 2025 में शुरू की गई लागत वृद्धि के बारे में भी चिंता जताई। जून में, विक्रेताओं ने कहा कि अमेजन इंडिया ने मूल्य या प्राइम स्टेटस की परवाह किए बिना, प्रति ऑर्डर 5 रुपये का एक फ्लैट मार्केटप्लेस शुल्क लेना शुरू कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 16:04 IST
Amazon: अमेजन इंडिया ने वेयरहाउस स्टोरेज शुल्क में 11% बढ़ोतरी की, जानें इसका विक्रेताओं पर क्या असर पड़ेगा #BusinessDiary #National #AmazonIndia #WarehouseStorageFees #Seller #SubahSamachar
