Black Friday Sale: अमेजन ने जारी किया बड़ा अलर्ट, 30 करोड़ ग्राहकों को भेजी सेफ्टी गाइडलाइंस, जानें मामला

ब्लैक फ्राइडे शॉपिंग का क्रेज दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ साइबरक्राइम का खतरा भी कई गुना बढ़ चुका है। इसीलिए ठीक इसी समय अमेजन ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अर्जेंट अलर्ट भेजकर आगाह किया है। कंपनी के मुताबिक, लाखों हैकर्स ब्लैक फ्राइडे की भीड़ का फायदा उठाकर यूजर्स को निशाना बनाने की योजना बना चुके हैं। 2025 में अमेजन के दुनियाभर में करीब 30करोड़एक्टिव कस्टमर हैं और शॉपिंग सीजन में यह प्लेटफॉर्म साइबर अटैकर्स के लिए सबसे बड़ा टारगेट बन चुका है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अुनसार, हैकर्स बड़े ब्रांड्स जैसे Amazon, Netflix और PayPal की फर्जी पहचान बनाकर यूजर्स से सबसे पहले भरोसा जीतते हैं और फिर उनकी संवेदनशील जानकारी हासिल कर लेते हैं। वह अकाउंट प्रॉब्लम मैसेज, सुपर डिस्काउंट वाले भ्रामक विज्ञापन, अनऑफिशियल नंबर से टेक सपोर्ट कॉल, ई-मेल एसएमएस में खतरनाक लिंक भेजने जैसे तरीकों को अपनाते हैं। ये भी पढ़े: Amazon Black Friday Sale 2021: एपल की डिवाइस पर सबसे बड़ी छूट, जानें सारे ऑफर्स यही तरीके अपनाकर पिछले महीनों में हॉलिडे शॉपिंग थीम वाले 18,000 से ज्यादा डोमेन रजिस्टर हुए, जिनमें से 750 फर्जी पाए गए। अमेजन जैसे दिखने वाले 19,000 डोमेन बने, जिनमें से 2,900 फेक थे। रिपोर्ट के अनुसार, स्कैम अब AI की मदद से और ज्यादा विश्वास योग्य लगने लगे हैं। वह नकली ऑर्ड र कन्फर्मेशन, भरोसेमंद टोन वाले ईमेल, फर्जी कस्टमर सपोर्ट मैसेज व असली जैसी दिखने वाली नकली वेवसाइटें बना रहे हैं। ये भी पढ़े: क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल : भारत के लिए कैसे क्रांतिकारी साबित होगा यही कारण है कि Amazon ने यूजर्स को चेतावनी ईमेल जारी करते हुए कहा कि पर्सनल, फाइनेंशियल और अकाउंट डिटेल मांगने वाले किसी भी मैसेज पर तुरंत संदेह करें। अमेजन ने अकाउंट और पेमेंट को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी गाइडलाइन दी हैं — कस्टमर सर्विस, डिलीवरी, ट्रैकिंग और रिफंड के लिए सिर्फ ऑफिशियल अमेजन एप या वेबसाइट का उपयोग करें। शक वाले मैसेज में आए लिंक पर क्लिक न करें। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) तुरंत चालू करें। कभी भी अनऑफिशियल नंबर से टेक सपोर्ट कॉल स्वीकार न करें। बहुत अच्छे ऑफर का मैसेज आने पर हमेशा दो बार सोचें, यह फर्जी भी हो सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 18:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Tech diary National



Black Friday Sale: अमेजन ने जारी किया बड़ा अलर्ट, 30 करोड़ ग्राहकों को भेजी सेफ्टी गाइडलाइंस, जानें मामला #TechDiary #National #SubahSamachar