Una News: अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन मार्ग बना बदहाल

टूटी सड़क और धूल-मिट्टी से गुजरना यात्रियों के लिए मुसीबतसंवाद न्यूज एजेंसीनंदपुर (ऊना)। अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक जाने वाला मार्ग इन दिनों बेहद खराब हालत में है। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़क और धूल-मिट्टी से गुजरना यात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बरसात में सड़क दलदल में बदल जाती है और धूप में उड़ती धूल से हालात और बिगड़ जाते हैं। रेल से अक्सर सफर करने वाले अमित धीमान ने बताया कि स्टेशन से दिल्ली और चंडीगढ़ जैसी जगहों के लिए ट्रेनों की सुविधा तो अच्छी है, लेकिन स्टेशन तक पहुंचने का रास्ता सबसे बड़ी मुश्किल है। दोपहिया वाहन चालक सैम का कहना है कि बरसात में सड़क के गड्ढों में ढाई से तीन फुट तक पानी भर जाता है। ऐसे में अक्सर बाइक और स्कूटी फिसल जाते हैं और हादसों का डर बना रहता है। महिलाएं व बुजुर्ग खास तौर पर परेशान हैं। टैक्सी चालक बलराम शर्मा ने कहा कि स्टेशन से आने-जाने वाले सवारियों को लेकर हमें दिनभर कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। सड़क इतनी खराब है कि गाड़ी में रोजाना मेंटेनेंस का खर्च बढ़ रहा है। व्यापारी धर्मपाल ने बताया कि सड़क की दुर्दशा का असर कारोबार पर भी पड़ रहा है। बाहर से आने वाले यात्री यहां खरीदारी करने के बजाय सीधा निकल जाते हैं। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन मार्ग बना बदहाल #Amb-AndauraRailwayStationRoadIsInBadCondition #SubahSamachar