अंबेडकरनगर में भीषण हादसा : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत; पार्टी कर लौट रहे थे
अंबेडकरनगर में इब्राहिमपुर के पूरा बक्सराय के निकट रविवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोस्त अंकुर यादव व प्रांजल वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर से उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इब्राहिमपुर के मीरानपुर बभनपुरा निवासी अंकुर यादव (18) ने रविवार को टांडा से नई बाइक खरीदी थी। बाइक खरीदने के बाद वह घर आ गया था। शाम करीब सात बजे अंकुर घर से घूमने जाने की बात कहकर निकला था। रास्ते में उसने कानसपुर निवासी प्रांजल वर्मा उर्फ वीरू वर्मा (19) व अनवर (19) को साथ में लिया। इसके बाद तीनों पार्टी करने अकबरपुर आ गए थे। अकबरपुर की तरफ से रात 9:30 बजे घर लौट रहे थे। रास्ते में बक्सराय के पास अचानक सामने आए वाहन से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अंकुर व प्रांजल की मौत हो गई, जबकि अनवर घायल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से अनवर को पहले मेडिकल कॉलेज, फिर लखनऊ रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा समेत अन्य लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। थाना प्रभारी रितेश पांडेय ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इकलौते पुत्र थे प्रांजल, परिवार में छाया मातम प्रांजल वर्मा अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वह बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र थे और लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। पिता रामवचन वर्मा ओडिशा में निजी कंपनी में कार्य करते हैं और माता रिचा वर्मा गृहणी हैं। प्रांजल की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। पिता ओडिशा से लौट रहे हैं। मां व बहन काजल वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। मातम में बदल गईं नई बाइक की खुशियां अंकुर यादव ने रविवार को ही नई बाइक खरीदी थी, जो उनके व परिवार के लिए खुशी का मौका था। किसी को क्या पता था कि यह बाइक ही अंकुर की मौत की वजह बनेगी। अंकुर के पिता मस्तराम यादव दिल्ली में काम करते हैं, जबकि घर में उसकी 20 वर्षीय बहन शीलू यादव और 12 वर्षीय छोटा भाई अर्पित यादव हैं। अंकुर ने कक्षा 12 के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और निजी कंपनी में कार्य करता था। हेलमेट की अनदेखी बनी दुर्घटना की वजह इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में हुई दर्दनाक बाइक दुर्घटना की मुख्य वजह ट्रिपल राइडिंग और तेज रफ्तार रही। यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अभी एक हफ्ते पहले ही नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान समाप्त हुआ था, जिसका मकसद युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराना था। अभियान के बावजूद युवा हेलमेट पहनने से बच रहे हैं। हेलमेट न होने की वजह से मृतकों के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल केदारनगर(अंबेडकरनगर)। इब्राहिमपुर के उतरेथू बाजार में रविवार सुबह करीब 8:30 बजे बाइक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मीठेपुर निवासी सुरेंद्र सिंह व उनके पुत्र अमरेंद्र सिंह घायल हो गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:18 IST
अंबेडकरनगर में भीषण हादसा : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की मौत; पार्टी कर लौट रहे थे #CityStates #AmbedkarNagar #UttarPradesh #SubahSamachar