MP News: ग्वालियर आंबेडकर प्रतिमा विवाद, सनातन विरोधी बताया तो CSP हिना खान ने लगाए जय श्रीराम के नारे

आंबेडकर मूर्ति विवाद को लेकर भले ही दलित संगठनों के अलावा अन्य संगठनों ने आंदोलन का कॉल वापस ले लिया है, लेकिन ग्वालियर का माहौल गरम है। साथ ही शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार हजार जवानों की तैनाती की गई है। इस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा अपने लोगों के साथ सुंदर कांड का पाठ करने जा रहे थे। तभी सीएसपी हिना खान ने उन्हें रोक दिया। इस पर अधिवक्ता अनिल मिश्रा कहने लगे कि आप सनातन विरोधी हैं। साथ ही जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। ऐसे में सीएसपीहिना खान भी उनके मुंह पर जय श्रीराम के नारे लगाने लगीं। दरअसल अधिवक्ता अनिल मिश्रा के साथ सीएसपी हिना खान की किसी बात पर बहस हो रही थी। अनिल मिश्रा सीएसपी को कहतेहैं कि आपने हमारे लोगों को रोका है। इस पर हिना खान कहती हैं कि मैंने नहीं रोका है। एसडीएम साहब का फैसला है। इस पर अनिल मिश्रा कहते हैं कि आपने दो बार ऐसा किया है। इसके बाद अनिल मिश्रा कहते हैं कि ये बिल्कुल सनातन का विरोध है। ये भी पढ़ें-अंबेडकर विवाद:ग्वालियर में पांच जिले में 30 नाकों पर चेकिंग, सुरक्षा के लिए तीन कंपनी सहित 3000 जवान रहेंगे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: ग्वालियर आंबेडकर प्रतिमा विवाद, सनातन विरोधी बताया तो CSP हिना खान ने लगाए जय श्रीराम के नारे #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #SubahSamachar