Sitapur News: बिना अनुमति खलिहान में स्थापित की आंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों के विरोध के बाद हटाई गई

यूपी के सीतापुर में बिना अनुमति स्थापित की गई भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को ग्रामीणों ने हटा लिया है। गांव में विरोध के बाद मामला थाने तक पहुंचा। रविवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी ली। पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लिया है। मामला रामकोट थाना इलाके के लोधौरा गांव का है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बिना किसी से चर्चा किए शनिवार की रात खलिहान की जमीन पर प्रतिमा स्थापित कर दी थी। पांच वर्ष पहले इसी स्थान पर वट वृक्ष था। गांव की महिलाएं इस पर वट सावित्री पूजा करती थीं। पेड़ सूखने के बाद यह जगह खाली हो गई। यह भी पढ़ेंः-Ram Navami 2025 :राम मंदिर के बाहर लगी लंबी कतारें, ड्रोन से हुई सरयू जल की बारिश; 12 बजे होगा सूर्य तिलक, ऐसे देखें लाइव हम लोग दोबारा इस जगह पर पेड़ लगाने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले ही बिना किसी अनुमति कुछ लोगों ने रात में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। सुबह हम लोगों ने देखा तो पता चला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर रामकोट पुलिस के साथ थाना कोतवाली देहात, कोतवाली खैराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लिया है। रामकोट थाना प्रभारी जंग बहादुर पांडेय ने बताया कि प्रतिमा को ग्रामीणों ने स्वयं हटा लिया है। कोई भी विवादास्पद स्थिति नहीं है। गांव में शांति व्यवस्था बहाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 11:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: बिना अनुमति खलिहान में स्थापित की आंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों के विरोध के बाद हटाई गई #CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurPolice #SubahSamachar