आत्मसम्मान से जीने की प्रेरणा देता है आंबेडकर का जीवन : इंद्राज
डीयू में समाज कार्य विभाग ने राष्ट्रीय आत्मसम्मान दिवस मनाया अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।डॉ. भीमराव आंबेडकर का जीवन सत्य और आत्म-सम्मान से जीने की प्रेरणा देता है। दिल्ली सरकार उनके आदर्शों पर चलकर न्याय, समानता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है। ये बातें समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय आत्म-सम्मान दिवस कार्यक्रम में कहीं।उन्होंने कहा कि 27 सितंबर 1951 को डॉ. आंबेडकर ने महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए नेहरू सरकार से इस्तीफा दिया था इसलिए यह दिन राष्ट्रीय आत्म-सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये केवल आंबेडकर का व्यक्तिगत निर्णय नहीं बल्कि पूरे समाज को न्याय और समानता की राह पर ले जाने वाला ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने महिलाओं को संपत्ति, विवाह और उत्तराधिकार में समान अधिकार दिलाने का प्रयास किया लेकिन उस समय की सरकार ने इसकी अनदेखी की। आंबेडकर का पूरा जीवन गरीब, दलित, वंचितों और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए समर्पित रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:36 IST
आत्मसम्मान से जीने की प्रेरणा देता है आंबेडकर का जीवन : इंद्राज #Ambedkar'sLifeInspiresUsToLiveWithSelf-respect:Indraj #SubahSamachar