UP: दोस्तों ने इसलिए धड़ से अलग किया था अंबुज का सिर...रक्षासूत्र, कड़ा और कपड़े भी निकाले; 50KM दूर फेंके अंग
गोरखपुर के तिवारीपुर थाना इलाके की सूरजकुंड कॉलोनी निवासी अंबुज मणि उर्फ रीशु (20) की हत्या अवैध पिस्टल खरीदने के लिए दी गई रकम को नहीं लौटाने के विवाद में उसके दोस्तों ने की थी। तिवारीपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी आयुष सिंह और उसके एक साथी को मंगलवार को चिलुआताल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए दूसरे आरोपी का नाम अभी नहीं खोल रही है। पुलिस हड़हवा फाटक और रेती क्षेत्र के तीन अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि करीब छह माह पहले अंबुज की मुलाकात गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक निवासी आयुष सिंह से हुई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 15:19 IST
UP: दोस्तों ने इसलिए धड़ से अलग किया था अंबुज का सिर...रक्षासूत्र, कड़ा और कपड़े भी निकाले; 50KM दूर फेंके अंग #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #SubahSamachar
