Umaria News: एम्बुलेंस बनी डिलीवरी रूम, अस्पताल के गेट पर महिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म
उमरिया जिला अस्पताल परिसर में गुरुवार की सुबह एक मानवीय करुणा और चिकित्सा सेवा की तत्परता की मिसाल देखने को मिली, जब एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के गेट पर खड़ी 108 एम्बुलेंस में ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे दिया। यह अनोखी और भावुक कर देने वाली घटना उमरिया विकासखंड के उफरी गांव की रहने वाली भगवती राठौर के साथ घटित हुई। यह भी पढ़ें-MP News:सीहोर में जल क्रांति! 1491 खेत तालाब और 2519 डगवेल रिचार्ज से खेतों में लौटी हरियाली की उम्मीद जानकारी के मुताबिक, भगवती को सुबह अचानक तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उसके बाद परिजनों ने बिना समय गंवाए 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। महज छह किलोमीटर का सफर तय करते हुए एम्बुलेंस जैसे ही जिला अस्पताल के मुख्य द्वार पर पहुंची, भगवती की पीड़ा इतनी तीव्र हो चुकी थी कि प्रसव एम्बुलेंस में ही हो गया। समय की नजाकत को समझते हुए जैसे ही अस्पताल स्टाफ को सूचना मिली, चिकित्सा दल तत्काल एम्बुलेंस तक पहुंचा और महिला तथा नवजात को सुरक्षित तरीके से प्रसूति वार्ड में भर्ती किया गया। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों ने फौरन प्राथमिक चिकित्सा दी और फिर दोनों की निगरानी शुरू की गई। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. के.सी. सोनी ने बताया कि मां और शिशु दोनों पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पताल पहुंचने से पहले प्रसव होना जटिल और जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन उनकी टीम ने इस आपात स्थिति को पूरी संवेदनशीलता और दक्षता से संभाला। यह भी पढ़ें-Indore News:हरियाली अमावस्या पर इंदौर ने ओढ़ी हरियाली की चादर, देखें अनदेखे नजारे घटना के बाद उफरी गांव के ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने 108 सेवा की प्रशंसा कर कहा कि समय पर मदद मिलने के कारण स्थिति गंभीर होने से टल गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:54 IST
Umaria News: एम्बुलेंस बनी डिलीवरी रूम, अस्पताल के गेट पर महिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म #CityStates #MadhyaPradesh #Umaria #SubahSamachar